औरंगाबाद: पूर्व सांसद ने की मुख्यमंत्री के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में 175 प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले की सराहना

औरंगाबाद: पूर्व सांसद ने की मुख्यमंत्री के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में 175 प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले की सराहना

औरंगाबाद। बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा मासिक पेंशन की राशि में 175 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। कहा कि इस वृद्धि से अब विधवा, महिलाओं, वृद्धजनो और दिव्यांगजनों को हर महीने 400 से बढ़ाकर 1100 रुपयें का पेंशन मिलेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, महिलाओं और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन देने का जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है।यह बढ़ी हुई पेंशन जुलाई महीने से मिलेगी और हर महीने की 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।

इससे तहत 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी। साथ ही जीविका दीदियों के लिए लोन पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की कमी की गई है।उन्होने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास का कार्य तेजी से हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली है।निश्चित ही इस फैंसले से बिहार के लोगों को लाभ होगा।एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता करती है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि मे बड़ी बढ़ोतरी कर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जनहितकारी निर्णय लिया है।

 

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND