जम्होर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 160 मरीजों का हुआ इलाज

जम्होर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 160 मरीजों का हुआ इलाज

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के जम्होर के दुर्गा मैदान स्थित सभागार भवन में मिलियन होप हॉस्पिटल, औरंगाबाद तथा जिले के वरिष्ठ हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 160 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श और जांच की सुविधाएं प्राप्त कीं। मरीजों को न सिर्फ मुफ्त में परामर्श दिया गया, बल्कि जरूरत के अनुसार निदान और दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

शिविर में आने वाले अधिकतर मरीज घुटनों के दर्द, कमर दर्द और गर्दन की जकड़न जैसी समस्याओं से परेशान थे। इस अवसर पर डॉक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हड्डी एवं स्नायु संबंधी रोगों को लोग अकसर मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से छोटी समस्या धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है। उन्होंने बताया कि मिलियन होप हॉस्पिटल समाजिक जिम्मेदारी के तहत स्वास्थ्य सेवा को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से करता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर उमेश कुमार सिंह का फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कुमार सिंह, नवनीत कुमार, अनिल कुमार (बबलू), सोनू जायसवाल, श्वेता सिंह और मंटू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा श्रीराम प्रज्ञा मंडल से जुड़े छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी सेवाएं देकर मानव सेवा में सहभागिता निभाई, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND