औरंगाबाद में हाइवा-ऑटो की टक्कर ने छीन ली एक और जान

औरंगाबाद में हाइवा-ऑटो की टक्कर ने छीन ली एक और जान

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे ने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव के शिवाला के पास एक तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल ऑटो सवार 30 वर्षीय रंजीत राम ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रंजीत राम गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव का रहने वाला था और दिव्यांग था। सोमवार को वह अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ गांव स्थित ससुराल जा रहा था। दोनों पहले आमस से बस पकड़कर औरंगाबाद पहुंचे और फिर ऑटो से हरिहरगंज के लिए रवाना हुए। ऑटो में उनके अलावा अन्य यात्री भी सवार थे।

जैसे ही ऑटो विराज बिगहा गांव के शिवाला के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना पर डायल-112 की पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक युवक को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया।

इस हादसे में सोमवार रात ही खड़गपुर गांव की संगीता देवी की भी मौत हो चुकी थी। मंगलवार को गंभीर रूप से घायल रंजीत राम को मगध मेडिकल कॉलेज, गया ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में उसकी पत्नी रूबी देवी भी घायल हुई, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रंजीत की असमय मौत से उसके गांव और परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। रंजीत दिव्यांग था और कोई काम नहीं करता था। उसकी कोई संतान नहीं थी और घर का खर्च उसकी पत्नी तथा भाइयों की कमाई पर निर्भर था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। मंगलवार को परिजन रंजीत का शव लेकर गांव लौटे। लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर परिजन शव को आमस थाना लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, कुटुंबा थाना पुलिस इस भीषण हादसे की जांच में जुट गई है और फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। हादसे ने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है और इलाके में शोक की लहर है।

Views: 31
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND