अष्टभुजीधाम में 15 दिनों के अंदर मेदांता हॉस्पिटल लगाएगा स्वास्थ्य शिविर, तारीख की घोषणा शीघ्र : संजीव
बारूण(औरंगाबाद)। बारुण प्रखंड के पिपरा स्थित अष्टभुजी मंदिर प्रांगण में आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के मौके पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सूर्य राघव मंदिर बड़ेम के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह एवं बारुण के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान आचार्यों के देखरेख में माता अष्टभुजी एवं मंदिर परिसर स्थित सभी देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की गई।इसके बाद माता अष्टभुजी की विविध लीलाओं से संबंधित आरती का गायन किया गया।
आरती के बाद मुख्य अतिथि बारुण के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि उन्होने अष्टभुजी धाम महोत्सव को कला संस्कृति विभाग से राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने का जो वादा किया था, उसकी अनुशंसा मैंने तत्परता से कर दी है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि इस स्थल का समुचित विकास हो सके। वही जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अष्टभुजीधाम महोत्सव को कला-संस्कृति विभाग से राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। कहा कि 15 दिनों के अंदर पिपरा में माता अष्टभुजी धाम के प्रांगण में मेदांता हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन से बात हुई है। स्वास्थ्य शिविर के लिए तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
About The Author
