औरंगाबाद में ऑटो ने बाइक सवार तीन मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक

औरंगाबाद में ऑटो ने बाइक सवार तीन मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक

औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन मजदूर—देवा राम, प्रकाश कुमार और मनोज तिवारी—गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों मजदूर मायापुर गांव के रहने वाले हैं और बेल गांव में टाइल्स लगाने के काम पर जा रहे थे।

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को पहले ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से देवा राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि प्रकाश और मनोज तिवारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया था। उसने इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया, लेकिन मौका पाकर फरार हो गया। पीड़ित परिजन लगातार उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।

घायल देवा राम की पत्नी ने बताया कि वह घर का अकेला कमाने वाला सदस्य है। हादसे के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। अब इलाज और घर चलाने दोनों की चिंता सताने लगी है। ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND