औरंगाबाद: पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, पत्नी से कहासुनी के बाद की आत्महत्या

तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया पीछे

औरंगाबाद: पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, पत्नी से कहासुनी के बाद की आत्महत्या

औरंगबाद। औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 45 वर्षीय राकेश कुमार सिंह ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था।

जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के बाद राकेश दिल्ली लौटने की तैयारी में था, लेकिन घर पर किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने जहर खा लिया। परिजनों के अनुसार, राकेश ने जहर खाने की सूचना परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप में साझा की, जिसके बाद परिजन तुरंत उसे अंबा के एक निजी क्लिनिक ले गए।

क्लिनिक से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए।

राकेश कुमार सिंह अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है – दो बेटियां और एक बेटा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Views: 27
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND