औरंगाबाद: पोखराही गांव में दो भाइयों के घरों में लाखों की चोरी

औरंगाबाद: पोखराही गांव में दो भाइयों के घरों में लाखों की चोरी

औरंगाबादऔरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोखराही गांव में सोमवार रात चोरों ने दो सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पहले बड़े भाई विनोद सिंह के घर में प्रवेश किया और फिर वहां से रास्ता बनाते हुए छोटे भाई प्रमोद सिंह के घर भी जा पहुंचे। चोरों ने पहले विनोद सिंह के मकान के पीछे लगे पेड़ से छत पर चढ़कर घर में प्रवेश किया और फिर सीढ़ी से नीचे उतरे। विनोद के घर से होकर ही प्रमोद सिंह के घर जाने का रास्ता था, जिसका फायदा उठाकर चोर वहां भी घुस गए। घर के अंदर सो रहे लोगों के कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी, ताकि किसी को भनक न लगे। जब घरवालों को आहट महसूस हुई और उन्होंने शोर मचाया, तब तक चोर बक्सा और अटैची लेकर फरार हो चुके थे।

करीब। 31 लाख की चोरी

पीड़ित विनोद सिंह ने बताया कि उनके घर से करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। वहीं, छोटे भाई प्रमोद सिंह के घर से लगभग 13 लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद चोर ले गए। इसके अलावा, विनोद की बहन, जो कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी, उसके 12 लाख रुपये के गहने भी चोरी हो गए। कुल मिलाकर चोरों ने करीब 31 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस की सुस्ती पर पीड़ितों ने जताई नाराजगी

चोरी की सूचना मिलते ही परिवार ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। गांव के दक्षिण में स्थित बधार से एक खाली बक्सा बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस ने पीड़ितों को सुबह आवेदन देने को कहा। जब सुबह वे थाना पहुंचे तो उन्हें शाम 4 बजे आने को कहा गया। शाम को दोबारा जाने पर थानाध्यक्ष मौजूद नहीं थे, जिससे परिजन नाराज दिखे।

जांच जारी।, सुराग मिलने पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। गृहस्वामी ने रात करीब एक बजे सूचना दी थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई कर एक बक्सा बरामद किया गया था। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में सुराग मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।