शहर के रमेश चौक पर दो बस कर्मियों के बीच झड़प, कई लोग घायल
औरंगाबाद। शहर के रमेश चौक पर शनिवार सुबह दो बस संचालन कर्मियों के बीच टाइमिंग को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने नगर थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब शिव रथ बस और राजधानी बस के स्टाफ के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया। शिव रथ बस के मालिक व वार्ड 8 के सदस्य सुशील सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी बस देव से पटना के गांधी मैदान तक नियमित चलती है और परमिटधारी है। शनिवार को जैसे ही उनकी बस रमेश चौक पहुंची, तभी राजधानी बस के करीब 20 कर्मी वहां पहुंचे और गाड़ी खड़ी न करने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी बस की परमिट नहीं है और प्रशासन इसकी जांच कर सकता है।
दूसरी ओर, राजधानी बस कर्मी अनिल बैठा ने भी नगर थाने में आवेदन देकर बताया कि वे सुबह 6 बजे राजधानी बस में बुकिंग कर रहे थे, तभी मनीष कुमार, सुशील कुमार, रॉकी कुमार, गोपाल कुमार और श्रीकांत सिंह वहां पहुंचे और यात्रियों को जबरन उनकी बस से उतारकर अपनी बस में बैठाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज किया और जातिगत टिप्पणी करते हुए मारपीट की।
नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो बस संचालन से जुड़े पक्षों के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
