विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, दहेज हत्या का आरोप

 विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, दहेज हत्या का आरोप

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में शुक्रवार सुबह एक 21 वर्षीय विवाहिता सुमन कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतका की पहचान नौरंगा निवासी सोनू कुमार की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में हुई है। सुमन के पिता अजय नट, निवासी बेलागंज थाना, गया, ने बताया कि इस वर्ष ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों से बेटी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वह ससुराल पहुंचे तो सुमन का शव पलंग पर पड़ा मिला। वहीं पति को छोड़कर बाकी परिवार के सदस्य घर से फरार थे।

घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मायाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस ने पति सोनू कुमार को हिरासत में ले लिया है। देवकुंड थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Views: 27
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND