औरंगाबाद: ससुराल में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत

औरंगाबाद: ससुराल में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत

ओबरा (औरंगाबाद)।  जिले के ओबरा थाना अंतर्गत जियादीपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जियादीपुर निवासी विपिन पासवान की पत्नी थी। परिजनों ने दहेज के लिए जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

पूजा के पिता लक्ष्मण पासवान ने बताया कि करीब 10 साल पहले मैंने बेटी की शादी विपिन पासवान से की थी। तब से ही उसके साथ मारपीट होती रही। 15 दिन पहले भी गंभीर रूप से पीटा गया था, जिस पर हमने पुलिस को आवेदन दिया था। मामला शांत हुआ तो 14 जून की शाम उसे समझाकर ससुराल भेजा गया। उसी रात करीब तीन बजे पूजा ने फोन कर कहा कि ससुराल वालों ने कुछ खिला दिया है। फिर फोन कट गया। इस सूचना पर परिजनों ने तुरंत डायल-112 पर संपर्क किया और ससुराल पहुंचे।

वहां से पता चला कि पुलिस पूजा को ओबरा अस्पताल ले गई है। हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज में बाइक और रुपये की मांग कर रहा था। पूजा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया गया। उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया गया। आखिरकार, उसे जहर देकर मार दिया गया। पूजा देवी के तीन बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा। सदर अस्पताल में शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के मायके और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। महिला की मौत के बाद फर्द बयान औरंगाबाद में दर्ज किया गया है। उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Views: 36
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND