स्वर्गीय टीएन सिन्हा के योगदानों को अक्षुण्ण रखने के लिए गठित होगा मेमोरियल फाउंडेशन : प्रशांत

स्वर्गीय टीएन सिन्हा के योगदानों को अक्षुण्ण रखने के लिए गठित होगा मेमोरियल फाउंडेशन : प्रशांत

औरंगाबाद (बिहार)। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले स्वर्गीय प्रोफेसर टी.एन. सिन्हा की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से जल्द ही प्रो. टी.एन. सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी। इस आशय की घोषणा रविवार को जिला मुख्यालय स्थित उनके आवास पर आयोजित एक भावपूर्ण बैठक में की गई, जिसमें जिले के शिक्षा, समाज सेवा और प्रशासनिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता स्व. प्रो. सिन्हा के सुपुत्र प्रशांत कुमार ने की। उन्होंने कहा कि उनके पिता साठ के दशक में औरंगाबाद के प्रतिष्ठित सिन्हा कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए और सेवानिवृत्ति तक शिक्षा के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि, "पिताजी ने इस ज़मीन को ही कर्मभूमि बना लिया था। उनका जीवन शिक्षा, सादगी और समाजसेवा का प्रतीक था। हम उनके मूल्यों को जीवित रखने के लिए इस फाउंडेशन की स्थापना कर रहे हैं। 

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रो. टी.एन. सिन्हा फाउंडेशन न केवल स्मृति संरक्षित करेगा, बल्कि समाज सेवा, शिक्षा विस्तार, पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति और शैक्षणिक नवाचारों के माध्यम से सक्रिय योगदान देगा। प्रशांत कुमार ने बताया कि फाउंडेशन का गठन इसी सप्ताह कर लिया जाएगा।

फाउंडेशन में जिले के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद और समाजसेवी शामिल रहेंगे। इसमें प्रो. मनोज कुमार सिंह, पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह और अभिषेक ऑटो के प्रमुख अभिषेक रंजन सहित कई प्रमुख नामों को सहयोगी और सम्मानित सदस्य के रूप में शामिल किया जा रहा है। प्रशांत कुमार ने यह भी जानकारी दी कि, "हर वर्ष पिताजी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनके शैक्षणिक योगदान, विचार और समाज के प्रति सेवा भाव को साझा किया जाएगा। बैठक में उपस्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने भावुक होकर कहा कि, "प्रो. टी.एन. सिन्हा मेरे लिए सिर्फ एक शिक्षक नहीं, बल्कि अभिभावक जैसे रहे हैं। उनके व्यक्तित्व और सोच ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है।

Views: 30
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND