औरंगाबाद: तिवारी बिगहा में पटेल छात्रावास निर्माण का भूमि पूजन, मंत्री मंटू पटेल ने किया शिलान्यास
औरंगाबाद। जिले के तिवारी बिगहा गांव में बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित छात्रावास भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह पूरे उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार मंत्री कृष्णा कुमार मंटू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विधिवत भूमि पूजन व शिलापट्ट का अनावरण किया।
कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज अब शिक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर सजग और प्रतिबद्ध हो चुका है। भूमि पूजन समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन-विधि के अनुसार की गई, जिससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया।
यह छात्रावास बनेगा ग्रामीण युवाओं के सपनों का केंद्र – मंत्री मंटू
अपने संबोधन में मंत्री कृष्णा कुमार मंटू ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, पटेल छात्रावास केवल एक ईमारत नहीं, बल्कि यह ग्रामीण प्रतिभाओं के सपनों का केंद्र बनेगा। राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और ऐसे सामाजिक प्रयासों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण तभी संभव है जब हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके और उसके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट द्वारा लिया गया यह कदम समाज को शिक्षा, सेवा और समर्पण के सूत्र में पिरोने का कार्य करेगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रावास निर्माण का उद्देश्य वंचित और ग्रामीण विद्यार्थियों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे भी मुख्यधारा की प्रतिस्पर्धा में आगे आ सकें। ट्रस्ट ने बताया कि यह छात्रावास समाज के सहयोग से बनेगा और इसका संचालन भी पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी लोगों ने ‘शिक्षित बिहार, सशक्त बिहार’ के संकल्प को दोहराया। सभी ने भरोसा जताया कि यह छात्रावास आने वाले वर्षों में सैकड़ों छात्रों के जीवन में बदलाव लाने वाला केंद्र बनेगा।
About The Author
