औरंगाबाद में पारिवारिक विवाद के बाद मां ने 4 बच्चों के साथ जहर पीया, 3 मासूमों की मौत
पति से झगड़े के बाद महिला ने रेलवे स्टेशन पर की आत्मघाती कोशिश, मां और एक बच्चा अब भी नाजुक हालत में
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार को एक मां की टूटती उम्मीदों और घुटन भरे रिश्ते ने तीन मासूमों की जान ले ली। रफीगंज रेलवे स्टेशन पर 40 वर्षीय सोनिया देवी ने अपने चार छोटे बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। इस दिल को झकझोर देने वाले पारिवारिक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां और एक बच्चा अब भी जिंदगी की डोर थामे अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस सूत्रों और परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात से ही सोनिया देवी और उसके पति रवि बिंद के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। बताया गया कि सुबह तक तनाव बढ़ता गया और अंततः रवि घर छोड़कर निकल गया। इसके बाद गुस्से और मानसिक तनाव में डूबी सोनिया ने चारों बच्चों को साथ लिया और रफीगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां पानी की बोतल में ज़हर मिलाकर बच्चों को पिला दिया और खुद भी पी लिया।
कुछ ही देर में प्लेटफॉर्म पर चारों बच्चे छटपटाने लगे। उनकी हालत बिगड़ती देख यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रफीगंज के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने वहां से हालत की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में सूर्यमणि कुमारी (5), राधा कुमारी (3) और 1 साल की शिवानी कुमारी की मौत हो चुकी है। रफीगंज के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) के डॉक्टर ने बताया- '6 साल के रितेश कुमार और सोनिया देवी का प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया और इसकी जानकारी झिकटिया गांव में रहने वाले परिजन को दी। दरअसल, व्यक्ति के भाई का ससुराल भी झिकटिया गांव में है। इसलिए उसने चारों को पहचान लिया था। सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि 'मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह भइया और भाभी के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद किस बात को लेकर हुआ था, इसकी जानकारी नहीं है। विवाद के बाद रवि बिंद काम के सिलसिले में घर से बाहर चला गया। इसके बाद भाभी सोनिया अपने चारों बच्चों को साथ लेकर रफीगंज रेलवे स्टेशन की ओर निकल गई। अस्पताल से सूचना मिली कि चारों बच्चे और भाभी को अस्पताल लाया गया है।
About The Author
