नबीनगर में प्लास्टिक के खिलाफ नगर पंचायत का अभियान: दर्जनों दुकानदारों पर 11 हजार का जुर्माना
नबीनगर। नबीनगर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या के नेतृत्व में नवीनगर शहर के बस स्टैंड, न्यु एरिया, मंगल बाजार समेत नगर पंचायत क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में छपेमारी की गई। जिसमें कई दुकानों से मानक के प्रतिकूल प्लास्टिक मिले।
छापेमारी के क्रम में जिस प्रतिष्ठान से प्लास्टिक बरामद हुआ उनसे जुर्माना की राशि वसूल किये गए। रविंद्र कुमार, छोटू कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार समेत दर्जनों दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपए जुर्माना की राशि वसूली गई। इस संबंध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती ने कहा कि दूसरी बार पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। छापेमारी दल में सुधांशु मिश्र, रौनित राज, रामाश्रय कुमार समेत स्थानीय थाना के पुलिस बल मौजूद रहे।
About The Author
