एनटीपीसी नबीनगर ने शुरू किया ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025’: 40 ग्रामीण छात्राओं को 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित एनटीपीसी लिमिटेड के नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनएसटीपीएस) द्वारा ग्रामीण बालिकाओं के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए 'बालिका सशक्तिकरण अभियान-2025' की शुरुआत की गई है। यह अभियान एनएसटीपीएस द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार संचालित किया जा रहा है और इस वर्ष भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बारुण और नबीनगर प्रखंड के सरकारी स्कूलों से चयनित 40 छात्राओं को 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बालिकाओं को सामाजिक, शैक्षणिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अपने जीवन में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के साथ आगे बढ़ सकें। प्रशिक्षण में छात्राओं को अंग्रेजी, गणित, हिंदी, कला, संगीत, नृत्य, योग, खेलकूद, कंप्यूटर शिक्षा, वाक कला, कराटे और लीडरशिप जैसे विषयों में दक्षता विकसित करने का अवसर दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को छात्रावास में रहने की सुविधा और पौष्टिक आहार भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।
अभियान का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार देर शाम एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-1) सुदीप नाग और एनएसटीपीएस के परियोजना प्रमुख सह कार्यकारी निदेशक एल. के. बेहेरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री नाग ने कहा कि यह अभियान बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल बालिकाओं के आत्मबल को मजबूत करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य की जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एल. के. बेहेरा ने कहा कि एनटीपीसी का यह प्रयास सिर्फ एक प्रशिक्षण अभियान नहीं, बल्कि बालिकाओं के जीवन को दिशा देने वाली सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि यह अभियान हर वर्ष नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण छात्राएं लाभान्वित हो सकें। इस वर्ष जिन छात्राओं का चयन हुआ है, उन्हें पूरी तरह नि:शुल्क आवासीय सुविधा, पाठ्य सामग्री और शिक्षण संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम से पूर्व एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छात्रावास परिसर और जीईएम कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक व मानसिक स्थिति की जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भावपूर्ण प्रस्तुति देकर वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति में आत्मविश्वास और नई सोच की झलक साफ दिख रही थी।
इस कार्यक्रम में भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) के परियोजना प्रमुख सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी, बीआरबीसीएल के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विमल कुमार साहा, एनएसटीपीएस के महाप्रबंधक केडी यादव समेत एनटीपीसी और बीआरबीसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज निर्माण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया।
About The Author
