औरंगाबाद: ई-रिक्शा और बस की टक्कर में नर्स और चालक गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद: ई-रिक्शा और बस की टक्कर में नर्स और चालक गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अंबा-नवीनगर रोड पर कुटुंबा के पास एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बस से भिड़ गया। इस टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार नर्स और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पीएचसी कुटुंबा में कार्यरत नर्स अर्चना कुमारी और ई-रिक्शा चालक सरोज कुमार के रूप में की गई है। अर्चना गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के सोनडीह भीमपुर गांव निवासी कैलाश राम की बेटी हैं, जबकि चालक सरोज कुमार कुटुंबा बाजार का रहने वाला है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज करा रहीं नर्स अर्चना कुमारी ने बताया कि वह अंबा बाजार में किराये के कमरे में रहती हैं और रोजाना पीएचसी कुटुंबा में ड्यूटी पर जाती हैं। शनिवार की सुबह भी वह ई-रिक्शा से ड्यूटी पर जा रही थीं। इसी दौरान अंबा-नवीनगर रोड पर सामने से आ रही बस से ई-रिक्शा की जोरदार भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में अर्चना कुमारी के सिर में गहरी चोट आई है, जिस पर डॉक्टरों ने सात टांके लगाए हैं। वहीं, ई-रिक्शा चालक सरोज कुमार के सीने में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा चालक काफी तेज गति में वाहन चला रहा था। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक सामने से बस आ जाने के कारण रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ गया और ई-रिक्शा सीधी बस से टकरा गया। घटना की खबर मिलते ही दोनों घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

Views: 23
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND