गोह में ट्रॉली विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, पुत्र गंभीर रूप से घायल
गोह (औरंगाबाद)। गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव में ट्रॉली हटाने के विवाद ने एक वृद्ध की जान ले ली। मृतक की पहचान 70 वर्षीय प्रेमन मिस्त्री के रूप में हुई है। घटना में मृतक का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम ट्रॉली हटाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो रही थी। विवाद के दौरान जब वह बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो सोनू कुमार अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के लिए गोह अस्पताल चले गए। इलाज के दौरान उन्हें घर से सूचना मिली कि उनके पिता प्रेमन मिस्त्री पर भी हमला किया गया है। हमले में उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज
सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र अरविंद कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी में सोनू कुमार (पिता रामएकबाल सिंह), शिवम कुमार (पिता संजीव कुमार उर्फ पिंकू चंद्रवंशी), मुकेश कुमार (पिता बिपिन कुमार उर्फ पंडा यादव), रामएकबाल सिंह (पिता स्व. रामचंद्र राम) और एक महिला को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच कर रही है। स्थानीय स्तर पर पूछताछ और साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
About The Author
