औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक ने कुचला

 औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक ने कुचला

औरंगाबाद। शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 75 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान न्यू एरिया मुहल्ला निवासी जगदीश राम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मल्लूकि बिगहा गांव के रहने वाले थे। शनिवार सुबह जगदीश राम मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से रामाबांध बस स्टैंड की ओर गए थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही वृद्ध ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने उन्हें जीवित समझकर तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे। वहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND