औरंगाबाद : अनुग्रह स्कूल के छात्र पार्थ ने सिंगापुर एंड एशियन स्कूल्स मैथ ओलिंपियाड में ब्रॉन्ज जीत बढ़ाया जिले का सम्मान
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के मेधावी छात्र पार्थ ने सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड (एसएएसएमओ) में ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर औरंगाबाद का नाम रोशन किया है।प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में मेजबान देश सिंगापुर के अतिरिक्त एशिया महादेश के 38 देश यथा जापान चीन मंगोलिया वियतनाम ईरान अज़रबैजान उज़्बेकिस्तान आदि के बच्चे सम्मिलित हुए थे और यह ओलिंपियाड प्रतिभाशाली छात्रों को गणित के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, सहयोग और नवाचार के लिए एक अर्न्तराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है।
वैज्ञानिक युग के महत्व को प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने स्वीकारते हुए कहा कि छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से ओलिंपियाड आदि शैक्षणिक गतिविधियों में अनुग्रह स्कूल के बच्चों की भागीदारी का प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत इस स्कूल के छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पार्थ काफी होनहार बच्चा है और ज्ञान अर्जन के प्रति काफी आग्रही है।12 भाषाओं का जानकार है 200 से अधिक अंग्रेज़ी हिंदी की अच्छी पुस्तकें खरीद कर पढ़ चुका है। वह अन्य बच्चों के लिए प्रेरक बल बन रहा है। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पार्थ की सफलता पर हर्ष जताया है।
About The Author
