औरंगाबाद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि परिवार ने 26 स्थानों पर लगाएगा योग शिविर
औरंगाबाद। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति द्वारा 21 जून को औरंगाबाद जिले में 26 स्थानों पर योग शिविर लगाया जाएगा। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के औरंगाबाद जिला प्रभारी विनोद आर्य ने बताया कि योग करने से व्यक्ति को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक दिक्कतों को भी दूर करने में मदद मिलती है। इस वर्ष औरंगाबाद जिलेभर में 26 से ज्यादा स्थानों पर पतंजलि परिवार के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसकी तैयारी के लिए लगातार 19 दिनों से योग का प्रोटोकॉल अभ्यास कार्यक्रम कराया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के शाहपुर सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट, बम रोड शिवाला मंदिर दाउदनगर, पतंजलि आश्रम गोरडीहा, सीताराम दास कुटिया नरसन रोड हसपुरा, अष्टांग योग केद्र बंधवा देवकुंड, विद्या बिहार पब्लिक स्कूल डिहुरी गोह, हाई स्कूल मैदान ओबरा, आरबीआर हाई स्कूल रफीगंज, बेरी उच्च विद्यालय खिरियावां मदनपुर, बैजनाथ धाम परिसर मदनपुर, केताकी देव, सूर्यकुंड तालाब देव, सब्जी मंडी अम्बा, रामपुर देवी मंदिर कुटुंबा, गायत्री मंदिर परिसर नबीनगर, मातृ चरण सेवा सदन सोनौरा पंचायत, देवी मंदिर के परिसर में परशुराम गोठौली पंचायत, दुर्गा रंगमंच जम्होर, कचहरी दुर्गा मंदिर दधपी पंचायत, मटिहानी रिसियप पंचायत, रामरक्ष्या उच्च विद्यालय बगैया पोखराहा पंचायत, ग्राम खैरी खुरमा, राजकीय मध्य विद्यालय परसडीह पंचायत, हाई स्कूल साया राजपुर पंचायत, लार्ड कृष्णा मॉडर्न स्कूल बालूगंज, दुर्गा मंदिर सिरिस आदि जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
इस मुख्य आयोजन में महिला प्रभारी ममता, कोषाध्यक्ष अवधेश, संवाद प्रभारी भोला, पतंजलि महामंत्री लूटन, कार्यालय प्रभारी डब्बू, प्रचार प्रसार व्यवस्था महेंद्र, युवा सह प्रभारी रौशन, सक्रिय योग शिक्षक राजू गुप्ता, योग शिक्षक डॉ. राम प्रकाश मेहता, सीताराम, बजरंगी सिंह, बिहारी, कार्यकर्ता शंभू, प्रदीप, जनेश्वर एवं सिद्धेश्वर आदि दिन-रात लगे हुए हैं।
About The Author
