ट्रक से टकराई पिंडदानी की कार, एक की मौत, चार घायल

ट्रक से टकराई पिंडदानी की कार, एक की मौत, चार घायल

औरंगाबाद। उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद के पुनपुन सिरिस घाट पर पिंडदान करने जा रहे लोगों की कार शुक्रवार की सुबह ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना बारुण थाना क्षेत्र के जेनकोप गांव के पास एनएच 19 पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के किशोरी तरण गांव निवासी 70 वर्षीय राम सूरत बिंद, उनकी पत्नी 66 वर्षीय धनेश्वरी देवी, पुत्र 40 वर्षीय ज्ञानेंद्र प्रताप कुमार, भतीजा 19 वर्षीय अमित कुमार और ड्राइवर रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र तेज प्रताप के रूप में हुई है।

परिजन अमित कुमार ने बताया कि ज्ञानेंद्र प्रताप कार की ड्राइवर सीट के पास बैठ थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्भाग्यवश, ज्ञानेंद्र प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।

 

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND