औरंगाबाद: सड़क हादसे में PNB कर्मचारी की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

औरंगाबाद: सड़क हादसे में PNB कर्मचारी की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

औरंगाबाद। औरंगाबाद में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरहरा गांव निवासी अभय कुमार अग्रवाल के बेटे नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वे ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी टंडवा हाई स्कूल के पास एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नबीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने के कारण जमुहार मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल में ही नीतीश की मौत हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर इलाज मिलता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

बाइक जब्त, आरोपी हिरासत में

घटना के बाद आरोपी बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। नीतीश की 2017 में पंजाब नेशनल बैंक में प्यून के पद पर नियुक्ति हुई थी। 2021 में उनका विवाह हुआ था और उनके 11 माह का एक बच्चा भी है। बुधवार सुबह शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND