औरंगाबाद: स्काई व्यू होटल के सामने पार्किंग से बाइक चोरी, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद: स्काई व्यू होटल के सामने पार्किंग से बाइक चोरी, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद। शहर के प्रसिद्ध स्काई व्यू होटल के सामने स्थित पार्किंग एरिया से रविवार की रात एक बाइक चोरी हो गई। बाइक के मालिक बाराटपुर निवासी अचल कुमार सिन्हा ने सोमवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी।

अचल कुमार सिन्हा अपने रिश्तेदार के एक बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए रविवार रात करीब 8 बजे स्काई व्यू होटल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी काली रंग की पैशन प्रो बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR26R 5477) होटल के बाहर पार्किंग क्षेत्र में खड़ी की और फिर होटल के समारोह हॉल में चले गए।

रात लगभग 10 बजे जब वह समारोह के बाद वापस लौटे, तो देखा कि जिस स्थान पर बाइक खड़ी की थी, वहां वह नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला।

उन्हें संदेह हुआ कि बाइक की अदला-बदली हो सकती है, क्योंकि उसी स्थान पर एक अन्य पैशन प्रो बाइक खड़ी मिली। जब उन्होंने उस बाइक के मालिक के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो कोई जानकारी नहीं मिली।

अचल कुमार सिन्हा ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान अचल कुमार ने बताया कि उस अज्ञात बाइक का नंबर एम-परिवहन एप पर जांच करने पर वह बाइक चंदन यादव नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत निकली।

उन्होंने आशंका जताई कि यदि अदला-बदली गलती से हुई होती, तो संबंधित व्यक्ति को थाने में इसकी सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। इससे यह प्रतीत होता है कि उनकी बाइक जानबूझकर चोरी की गई है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी की वारदात

अचल कुमार सिन्हा ने बताया कि होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रात 8 बजकर 39 मिनट पर एक व्यक्ति उनकी बाइक स्टार्ट कर वहां से ले जाता हुआ नजर आया। उन्होंने यह फुटेज पुलिस को भी सौंप दिया है, ताकि उस व्यक्ति की पहचान कर उसे जल्द पकड़ा जा सके।

Views: 30
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND