औरंगाबाद: अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद: अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद। जिले के रायपुरा गांव स्थित सत्यचंडी पहाड़ पर सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 45 साल के आसपास होगी। जैसे ही लोगों को शव की भनक लगी, मौके पर भारी भीड़ जुट गई, मगर कोई भी महिला की पहचान नहीं कर सका।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफस्सिल थाना को सूचना दी। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रायपुरा गांव के पहाड़ पर सत्यचंडी मंदिर स्थित है, जहां सोमवार को गांव के कुछ लोग दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पहाड़ पर महिला का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल महिला की मौत के कारणों पर से पर्दा नहीं उठ सका है। शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। महिला की पहचान के लिए मृतका की तस्वीरें आसपास के थानों में भेज दी गई हैं, ताकि किसी तरह की जानकारी जुटाई जा सके।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 72 घंटे तक थाना परिसर में सुरक्षित रखा जाएगा। यदि इस दौरान कोई पहचान नहीं होती है, तो सरकारी प्रावधान के तहत पुलिस अंतिम संस्कार कराएगी। गौरतलब है कि रायपुरा गांव स्थित सत्यचंडी मंदिर परिसर में इन दिनों आद्रा मेला लगा हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोज मंदिर में पूजा-अर्चना और मेले का आनंद लेने आ रहे हैं। मेले के दौरान ही कई लोग पहाड़ की ओर भी घूमने चले जाते हैं। ऐसे में महिला का शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि महिला के साथ पहाड़ पर कोई अनहोनी घटी हो सकती है, यहां तक कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि आद्रा मेले में हर तरह के लोग आते हैं और भारी भीड़ के कारण यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि महिला कब और कैसे पहाड़ पर पहुंची। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND