जाखीम गांव में वर्षों पुराने कब्रिस्तान विवाद का शांतिपूर्ण समाधान, प्रशासन और ग्रामीणों की सहमति से हुआ समझौता: प्रमोद सिंह

जाखीम गांव में वर्षों पुराने कब्रिस्तान विवाद का शांतिपूर्ण समाधान, प्रशासन और ग्रामीणों की सहमति से हुआ समझौता: प्रमोद सिंह

रफीगंज (औरंगाबाद)। रफीगंज प्रखंड अंतर्गत कजपा पंचायत के जाखीम गांव में लंबे समय से चल रहे कब्रिस्तान विवाद का समाधान शुक्रवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप और ग्रामीणों की आपसी सहमति से हो गया। लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह विवाद कब्रिस्तान की सीमाओं के निर्धारण को लेकर था, जहाँ पहले प्रशासन ने सिर्फ 1000 स्क्वायर फीट भूमि घेरने का आदेश दिया था, जिसे ग्रामीणों ने एकपक्षीय और विधायक के दबाव में लिया गया फैसला बताया।


प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले ग्रामीणों ने उन्हें गाँव बुलाकर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों की बातें सुनकर प्रशासन से संपर्क किया, जिसके बाद एसडीओ साहब और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक में NOC के तहत चिन्हित पूरी कब्रिस्तान भूमि का मूल्यांकन किया गया।

चूंकि यह भूमि “गैर-मजरूआ” श्रेणी में आती है, सभी समुदायों का इस पर समान अधिकार बनता है। जनसंख्या अनुपात के आधार पर मुस्लिम समुदाय को 30% (करीब 300 स्क्वायर फीट) भूमि घेरने की स्वीकृति मिली, जिसे सभी पक्षों ने स्वीकार किया। इस तरह, वर्षों पुराना विवाद शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।

प्रमोद सिंह ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक निहालुद्दीन का कार्य सिर्फ विवाद पैदा करना रह गया है, विशेषकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े मामलों में। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि हर समुदाय को उसका अधिकार मिले, बिना किसी राजनीतिक दबाव और भेदभाव के प्रशासन और ग्रामीणों की साझा पहल से वर्षों पुराना विवाद समाप्त हुआ।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND