अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के अंतर्गत संपन्न बैचलर इन प्लानिंग के घोषित रिजल्ट में हासिल किए ऑल इंडिया रैंक-68
आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की आदि में सीधे मिलेगा नामांकन
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के पुत्र उदय कुमार सिंह के सुपुत्र प्रसून प्रवर ने एनटीए द्वारा आज घोषित जेईई (बी0प्लानिंग) में ऑल इंडिया रैंक 68 हासिल किए साथ ही जेईई बी0(आर्क) में ऑल इंडिया रैंक 1052 हासिल कर औरंगाबाद जिले का परचम अखिल भारतीय स्तर पर लहराया है।
पिता राजकीय पुरस्कार प्राप्त पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं माता किरण सिंह ने जानकारी दी कि जेईई मेंस टू में भी प्रसून ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की आदि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षा दिए थे जिसमें उनके परिश्रम ने ऑल इंडिया रैंक 68 दिलाया जो हमारे लिए एक बेहद सुखद अनुभूति का पल है।
माता किरण सिंह ने जानकारी दी कि प्रसून बोर्ड में भी डीपीएस रांची टॉपर के साथ साथ जेईई मेंस के दोनों परीक्षाओं में 99प्लस परसेंटाइल लाकर अपनी सफल यात्रा को गतिमान रखे हैं।बेहद विनम्र एवं सौम्य प्रसून अपने करियर में ठोस रचनात्मक भूमिका के साथ देश की एक ताकत बनने के लिए संकल्पित हैं। प्रसून की इस बड़ी सफलता से परिजनों में काफी हर्ष का माहौल हैं।
About The Author
