औरंगाबाद: समाजसेवी ब्रजदेव सिंह के निधन पर पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट ने की शोकसभा
औरंगाबाद। पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार को मंजूराही निवासी व ट्रस्ट के समर्पित दानदाता समाजसेवी ब्रजदेव सिंह के आकस्मिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया। सभा में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने ब्रजदेव सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने ब्रजदेव बाबू को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक समर्पित समाजसेवी थे, बल्कि ट्रस्ट की नींव को मजबूत करने और समाजसेवा की दिशा में इसे गतिशील बनाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है।
शोकसभा की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने की। सभा में उपाध्यक्ष डॉ. संजीव रंजन, सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, वरीय सदस्य जगदीश सिंह, रामप्रवेश सिंह, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रामभजन सिंह, मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी, केयरटेकर विपिन ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया।
About The Author
