औरंगाबाद: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
औरंगाबाद। औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का आकलन और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
योजनाओं की प्रगति पर चर्चा
बैठक में हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, हर पंचायत में 10 प्लस टू विद्यालय, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, पंचायत सरकार भवन, स्पोर्ट्स क्लब का गठन, पशु चिकित्सा सेवाओं, हर खेत तक सिंचाई का पानी, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम और अन्य योजनाओं पर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिला पदाधिकारी ने इन योजनाओं पर विभागीय पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण स्थलों की समीक्षा
जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आने वाले गांवों की तैयारियों का भी जायजा लिया। पेवर ब्लॉक, नाली-गली मरम्मत, सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार और अन्य विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, पीजीआरओ जयप्रकाश नारायण, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, और जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
