औरंगाबाद: जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिला के सम्राट अशोक भवन में लघु जल संसाधन मंत्री एवं औरंगाबाद के जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रभारी मंत्री को पौधा भेंट कर स्वागत से हुई। अन्य जनप्रतिनिधियों और सदस्यों को भी पौधे देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
बैठक में औरंगाबाद जिले में चल रही विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। जिनमें महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, कृषि, पीएचइडी, वन विभाग, राजस्व, सड़क, बिजली आदि शामिल थे।
महिला संवाद कार्यक्रम में 3.5 लाख से अधिक सहभागिता
डीपीएम जीविका ने बताया कि 18 अप्रैल से 17 जून 2025 तक 1716 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 3.56 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें 2.88 लाख जीविका दीदियां थीं। अब तक 45203 आकांक्षाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 37537 का समाधान हो चुका है।
अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में 81% आवेदनों का निष्पादन
डीआरडीए निदेशक ने बताया कि एससी/एसटी समुदाय को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों में से 81% का निष्पादन हुआ है, जो राज्य में शीर्ष स्थान पर है।
शिक्षा विभाग की समीक्षा
जिले के 2048 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालित हो रहा है। 5423 रसोइयों का मानदेय मई तक भुगतान किया जा चुका है। 271 विद्यालयों में 1494 योजनाएं (शौचालय, किचन शेड, वर्गकक्ष आदि) चल रही हैं। अटल टिंकरिंग लैब 7 विद्यालयों में और ISM लैब 108 उच्च विद्यालयों में स्थापित हो रही हैं। अब तक 2.26 लाख विद्यार्थियों को किताबें वितरित की जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य एवं अस्पताल संबंधी चर्चा
जिले में 67 चिकित्सक कार्यरत, जबकि 167 पद स्वीकृत हैं।सिविल सर्जन ने बताया कि सभी अस्पतालों में दवाएं और सुविधाएं उपलब्ध हैं। पोस्टमार्टम हाउस दाउदनगर में बन रहा है, और एनटीपीसी से एक शव वाहन प्राप्त कर नगर परिषद द्वारा संचालित किया जाएगा।
वन विभाग: पौधारोपण और वितरण की जानकारी
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में 6.27 लाख पौधारोपण, पथ व नहर किनारे 58 किमी में 12500 पौधे, 4.5 लाख पौधे विभागीय पौधशाला में, और 6.70 लाख पौधे जीविका दीदियों व किसानों के लिए तैयार हैं।
बिजली, राजस्व और अन्य विभागों की स्थिति
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों के समाधान हेतु शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग ने बताया कि 2.5 लाख दाखिल-खारिज आवेदन में से 99% का निष्पादन किया गया है।
विधायकों एवं सदस्यों की मांगें और सुझाव
नवीनगर विधायक डब्लू सिंह ने महादलित टोलों में पथ निर्माण की मांग की। उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने पंचायतों में जीविका भवन व विद्यालयों के सामने जल संकट का मुद्दा उठाया।चंद्रभूषण सिंह ने एंबुलेंस ड्राइवरों के लिए विश्राम स्थल व नए विद्यालय भवनों के हस्तांतरण पर चर्चा की।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्षता और पूरी निष्ठा के साथ कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें। बैठक का समापन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, व जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
About The Author
