औरंगाबाद: आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले आवास सहायक सेवा से चयनमुक्त

लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप सिद्ध, उपविकास आयुक्त ने की कार्रवाई

औरंगाबाद: आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले आवास सहायक सेवा से चयनमुक्त

ओबरा (औरंगाबाद)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसे उब पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक रविश कुमार भारती को सेवा से चयनमुक्त कर दिया गया है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) औरंगाबाद के निर्देश पर हुई जांच में उनके विरुद्ध लगे आरोप सही पाए गए।

ग्राम पंचायत उब के एकौना गांव के कई लाभुकों ने रविश कुमार के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वे आवास की किस्त निर्गत करने के लिए अवैध राशि की मांग कर रहे थे। साथ ही यह भी बताया गया कि निर्धारित प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए कई लाभुकों को कार्य पूर्ण होने के बावजूद भुगतान नहीं दिया गया।

जांच का आदेश मिलने के बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक (लेखा, प्रशासन एवं स्व-नियोजन) द्वारा मामले की स्थलीय जांच कराई गई। जांच में रविश कुमार पर लगे सभी आरोप प्रमाणित हुए। उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह ने इसे गंभीर सेवा दोष मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से चयनमुक्त कर दिया। डीआरडीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित आवास सहायक द्वारा निजी स्वार्थ में कार्य किया गया, सरकारी धन के दुरुपयोग की स्थिति बनी और योजना के उद्देश्य से खिलवाड़ किया गया।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में आवास योजना की नियमित समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण जारी है। इस संबंध में पूर्व में सभी आवास सहायकों को लिखित चेतावनी भी दी जा चुकी है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Views: 23
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND