औरंगाबाद: बाल श्रम पर सख्ती, 18 जुलाई को पटना में लगेगा रोजगार मेला, 6000 युवाओं को नौकरी का मौका

बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

औरंगाबाद: बाल श्रम पर सख्ती, 18 जुलाई को पटना में लगेगा रोजगार मेला, 6000 युवाओं को नौकरी का मौका

औरंगाबाद। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे और बाल मजदूरी पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्चों को हर हाल में शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें करीब 6000 लोगों को नौकरी दी जाएगी।

अरविंद कुमार सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “बाल मजदूरी पर हर जिले में अभियान चल रहा है। लेकिन इसे सिर्फ कार्रवाई से नहीं रोका जा सकता। इसके लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। गरीब तबके में जागरूकता की कमी के कारण बच्चों को स्कूल की बजाय काम पर भेजा जा रहा है। इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

उपाध्यक्ष सिंह ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों के बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रही है। जैसे—मुफ्त अनाज, आवास, बिजली-पानी, साइकिल, पोशाक, मध्याह्न भोजन और सस्ती दवाइयां। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार चाहती है कि हर बच्चा स्कूल जाए और शिक्षा पाए। स्कूलों में बेहतर व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को पढ़ाई का अनुकूल माहौल मिले।

उन्होंने यह भी बताया कि कई बच्चे अभी भी ईंट-भट्ठों और अन्य स्थलों पर काम कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की, “अपने बच्चों को मजदूरी पर न भेजें। वे स्कूल जाएं, यही उनका भविष्य संवारने का रास्ता है। अरविंद सिंह ने कहा कि बच्चों को कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) से भी जोड़ा जाएगा ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा, “देश के भविष्य बच्चों को सही दिशा दिखाना जरूरी है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है। अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगातार नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पटना में 18 जुलाई को ज्ञान भवन में बड़े स्तर पर रोजगार मेला लगेगा। इसमें देश की नामचीन कंपनियां भाग लेंगी और करीब 6000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने राजनीतिक बयान भी दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को एनडीए के कार्यकर्ता जनता तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने दावा किया, “अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 से अधिक सीटें मिलेंगी और नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। लोग पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल को देख चुके हैं और अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बीजेंद्र चंद्रवंशी, जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, अशोक सिंह, विवेक सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Views: 15
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND