औरंगाबाद: पुनपुन नदी में डूबे किशोर का शव 18 घंटे बाद 20 किलोमीटर दूर मिला, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
औरंगाबाद । जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआंव गांव में गुरुवार को नदी में डूबे एक 15 वर्षीय किशोर विपिन कुमार का शव घटना के 18 घंटे बाद नदी में 20 किलोमीटर दूर मिला। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब विपिन शौच के लिए अपने दोस्तों के साथ पुनपुन नदी के किनारे गया था। मृतक की पहचान योगेंद्र पासवान के पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है, जो चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था। पिता ने बताया कि विपिन शाम को अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने निकला था, जहां से वे नदी किनारे हाथ-पैर धोने चले गए। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने डूबते देख शोर मचाया और तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर नदी में एक शव को तैरते हुए देखा। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की पहचान विपिन के रूप में हुई। घटना के बाद गोताखोरों और स्थानीय प्रशासन की मदद से देर रात तक खोजबीन चलती रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। मामले की सूचना मिलते ही ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और परिजनों के बयान के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विपिन कुमार एक गरीब परिवार से था, और उसकी मां की आंखों में बेसुध आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। विपिन की मौत से परिवार पर वज्रपात हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को सरकारी मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि विपिन के माता-पिता को कुछ राहत मिल सके। यह हादसा एक बार फिर बताता है कि नदियों और तालाबों के पास बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता की जरूरत है। स्कूल की उम्र का यह बच्चा मामूली चूक के चलते अपनी जान गंवा बैठा। प्रशासन और सरकार को चाहिए कि ऐसे मामलों में शीघ्र सहायता दे और सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
About The Author
