औरंगाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, रातभर सड़क पर पड़ा रहा शव

औरंगाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, रातभर सड़क पर पड़ा रहा शव

औरंगाबाद। जिले के रफीगंज प्रखंड स्थित कासमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केसौर गांव निवासी श्रीराम शर्मा (पुत्र नरेश शर्मा) के रूप में हुई है।

ससुराल जाते समय हुआ हादसा

मृतक के ससुर नरेश मिस्त्री, निवासी ददनापुर गांव, गुरारू थाना, गया, ने बताया कि श्रीराम शर्मा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपनी बाइक से ससुराल जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चिरैला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रातभर सड़क पर पड़ा रहा शव, सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी

दुर्घटना के बाद शव पूरी रात सड़क पर ही पड़ा रहा। शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले, तब उन्हें शव दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND