औरंगाबाद: पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार, भूमि विवाद में की थी निर्मम हत्या
रफीगंज। औरंगाबाद जिले के रफीगंज अनुमंडल अंतर्गत कासमा थाना पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पुत्र को बलार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा की गई। आरोपी योगेंद्र नोनिया पर अपने पिता अर्जुन नोनिया की लकड़ी के फट्टे से सोते समय हत्या करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना 9 मई की रात को हुई थी, जब अरथुआ चट्टी गांव निवासी अर्जुन नोनिया अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान उनके बेटे योगेंद्र नोनिया ने पुरानी भूमि विवाद को लेकर नाराज होकर पिता की लकड़ी के फट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कासमा थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक पद्धति और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की। अंततः शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बलार मोड़ के पास आने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान योगेंद्र नोनिया ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से पिता से जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज था। उसने कहा कि वह लगातार अपमानित महसूस कर रहा था और अंततः अपने पिता को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया। उसी योजना के तहत उसने सोते समय पिता की हत्या कर दी।
इस जघन्य हत्या का अनुसंधान और गिरफ्तारी करने वाली टीम में कई अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिनमें परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष इमरान आलम, जिला तकनीकी शाखा से एसआई चंद्रभांश कुमार, सिपाही मनीष कुमार, दिवाकर ठाकुर, गोविंद सिंह कुशवाहा, विजय कुमार, रिंकू कुमारी समेत अन्य पुलिस बल प्रमुख रहे। गिरफ्तार आरोपी योगेंद्र नोनिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
About The Author
