औरंगाबाद: कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को बदमाशों ने बेल्ट और लाठी-डंडे से पीटकर किया लहूलुहान

औरंगाबाद: कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को बदमाशों ने बेल्ट और लाठी-डंडे से पीटकर किया लहूलुहान

औरंगाबाद। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नाबालिग छात्र पर पुराने विवाद को लेकर बेहद बेरहमी से हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब 15 वर्षीय मिथिलेश कुमार, रजवाड़ी स्थित कोचिंग से पढ़ाई कर अपने घर पांडेपुर लौट रहा था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और लाठी, डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हमले में मिथिलेश के सिर में गंभीर चोट आई है और शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

परिजनों के अनुसार, करीब 10 दिन पहले गांव में एक शादी समारोह के दौरान मिथिलेश का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। उसी झगड़े को लेकर बदला लेने के इरादे से हमलावरों ने छात्र पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमारा बेटा कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था। तभी उन लड़कों ने मिलकर हमला कर दिया। बारात में हुए मामूली विवाद को लेकर ये साजिशन किया गया है। छात्र के परिजनों ने राहुल कुमार, बादल कुमार, संदेश कुमार और गोल्डन कुमार को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सभी आरोपी स्थानीय स्तर पर दबंग प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम लग रही है और दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Views: 72
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND