औरंगाबाद: अदरी नदी रिवर फ्रंट परियोजना का काम शुरू, 74 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

औरंगाबाद: अदरी नदी रिवर फ्रंट परियोजना का काम शुरू, 74 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह में औरंगाबाद दौरे के दौरान घोषित अदरी नदी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने स्थल पर निरीक्षण किया और जानकारी दी कि 74 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को विकसित किया जाएगा।

शहर को मिलेगा नया आकर्षण

डीएम ने बताया कि इस परियोजना से अदरी नदी के वाटर रिचार्ज में सुधार होगा और शहर के बीचों-बीच एक सुंदर, पर्यावरण-संवर्धन वाली जगह विकसित होगी। एपीजे अब्दुल कलाम पार्क से लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबाई तक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

क्या-क्या होगा रिवर फ्रंट में?
  1. चार से पांच स्थानों पर ओपन जिम: शहरवासियों के लिए हेल्थ और फिटनेस की सुविधा उपलब्ध होगी।
  2. जॉगर्स पार्क और बैठने की व्यवस्था: मॉर्निंग वॉक और पारिवारिक बैठकों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
  3. शौचालय एवं प्लांटेशन: स्वच्छता और हरियाली को ध्यान में रखते हुए पूरे कॉरिडोर में वृक्षारोपण किया जाएगा।
  4. सुंदरता के लिए फाउंटेन: नदी किनारे मनोरम फाउंटेन लगाए जाएंगे, जहां लोग आनंद ले सकेंगे।
  5. छठ घाट का निर्माण: अदरी नदी के किनारे छठ पूजा के लिए विशेष घाट बनाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
सड़क निर्माण से मिलेगा यातायात जाम से निजात

इस परियोजना के तहत नदी के दूसरे किनारे पर एक नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जो बाईपास का कार्य करेगी। इस सड़क के माध्यम से फेसर और अन्य आसपास के इलाके के लोग बिना शहर में प्रवेश किए सीधे नेशनल हाईवे 19 से जुड़ सकेंगे। इससे शहर में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान होगा।

अतिक्रमण हटाकर नदी को स्वच्छ बनाने की पहल

स्थानीय लोगों ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन का आभार जताया। लंबे समय से अदरी नदी के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर आवाज उठाई जा रही थी, क्योंकि अतिक्रमण और कूड़ा फेंकने के कारण नदी अपने अस्तित्व को खोती जा रही थी। अब प्रशासन की पहल से यह नदी फिर से स्वच्छ होगी और औरंगाबाद को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND