औरंगाबाद : दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई , तीन लोग गंभीर रूप से घायल
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के कथरूआ वार्ड नंबर 31 में सोमवार देर रात दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में लाठी, डंडे और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान विशेश्वर यादव, गोपाल यादव और संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है। इनमें से विशेश्वर और गोपाल सगे भाई हैं।
घायल गोपाल यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोसी नत्थू ठाकुर से मामूली कहासुनी हुई थी, जिस दौरान उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। गोपाल का आरोप है कि सोमवार रात नत्थू ठाकुर ने अपने बेटे सुनील रजक और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर पर धावा बोल दिया। सभी लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से लैस थे और आते ही तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी।
घायलों का आरोप है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और मारपीट के लिए हमलावरों को बाहर से बुलाया गया था। जिन लोगों के नाम इस हमले में सामने आए हैं, उनमें अनिल रजक, अजित कुमार, अनीश कुमार, नीलेश कुमार, रजनीश कुमार, रितेश कुमार और करमा रोड निवासी बिट्टू कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हुए इस हमले से पूरे मोहल्ले में आतंक का माहौल बन गया।
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
