तेज आंधी में चलती बाइक पर गिरा पेड़, तीन भाई-बहन घायल, दो की हालत गंभीर

तेज आंधी में चलती बाइक पर गिरा पेड़, तीन भाई-बहन घायल, दो की हालत गंभीर

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के महुली गांव के पास शनिवार को तेज आंधी के दौरान एक बड़ा पेड़ चलती बाइक पर गिर गया। हादसे में बाइक सवार तीन भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के वक्त तीनों कंप्यूटर क्लास से लौट रहे थे। बाइक चला रहे भाई कुंदन कुमार उर्फ गोलू के साथ पीछे उसकी दो बहनें शिल्पी और अंकिता कुमारी सवार थीं। सभी लौआ बार सिकरिया रतन गांव के रहने वाले कमलेश सिंह के संतान हैं।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पेड़ के नीचे दबे तीनों को बाहर निकाला। पहले उन्हें नवीनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, फिर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गोलू और अंकिता की हालत गंभीर पाई, जिसके बाद दोनों को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शिल्पी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

परिजनों ने बताया कि शिल्पी और अंकिता नवीनगर बाजार में कंप्यूटर क्लास के लिए गई थीं। क्लास के बाद भाई गोलू बाइक से दोनों को लेने गया था। लौटते समय अचानक आंधी और हल्की बारिश शुरू हो गई। गोलू ने सोचा किसी तरह बहनों को लेकर घर पहुंच जाए, लेकिन रास्ते में अचानक एक पेड़ टूटकर बाइक पर गिर गया।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND