औरंगाबाद: रील्स के चक्कर में घर छोड़ गईं रफीगंज की तीन किशोरियां,एक महीने के बाद तीनों हुईं पटना से बरामद

रफीगंज थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

औरंगाबाद: रील्स के चक्कर में घर छोड़ गईं रफीगंज की तीन किशोरियां,एक महीने के बाद तीनों हुईं पटना से बरामद

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले की तीन नाबालिग लड़कियों को एक महीने बाद पटना के मीठापुर इलाके से बरामद किया गया है। तीनों किशोरियां आपस में सहेलियां हैं और एक ही स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा हैं। ये तीनों 16 मई को घर से यह कहकर निकली थीं कि बैंक में खाता खुलवाने जा रही हैं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं। घरवालों की ओर से काफी खोजबीन के बाद रफीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरियों को सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल होने का शौक था। वे इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर पहचान बनाना चाहती थीं और उसी से कमाई कर 'मौज' करने का सपना देखती थीं। इसी जुनून में तीनों ने पटना का रुख किया और एक सहेली के किराए के घर में रहने लगीं। जानकारी के मुताबिक, वह चौथी लड़की पटना में अकेली रहती थी और तीनों उसी के पास रहीं।

पुलिस को बरामदगी में इसलिए परेशानी हो रही थी क्योंकि किशोरियां मोबाइल फोन लेकर नहीं गई थीं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी। हालांकि एक सप्ताह पहले एक रील्स वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीनों लड़कियां एक बाइक और एक अज्ञात युवती के साथ नजर आईं। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की और उससे पूछताछ के बाद लड़कियों तक पहुंच पाई।

20 जून को पुलिस टीम किशोरियों को पटना से लेकर औरंगाबाद पहुंची और 21 जून को मेडिकल जांच के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे गूगल पर म्यूजिक स्टूडियो सर्च कर पटना गई थीं। वहां के एक स्टूडियो संचालक ने उन्हें पहले डांस और एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी, जिसके बाद वे किराए के मकान में रहकर ही प्रशिक्षण लेने लगीं।

थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच महिला एसआई सोनाली कुमारी के नेतृत्व में की गई। परिजनों ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई थी, जिसके मद्देनजर पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। मेडिकल जांच में किसी तरह की अनहोनी की पुष्टि नहीं हुई है।

Views: 76
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND