औरंगाबाद में ईंट भट्ठा जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौके पर मौत
औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड के चिरैला गांव के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब मिट्टी लेकर ईंट भट्ठा जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक कपिल रिकियासन (25) की मौके पर ही मौत हो गई। कपिल कठवर टोला, बांग्ला पर गांव का निवासी था और गांव की ही ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था।
हादसा उस वक्त हुआ जब कपिल ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर चिरैला गांव से ईंट भट्ठा जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर का इंजन अचानक उठ गया और ट्रैक्टर पलट गया। कपिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ईंट भट्ठा मालिक के बीच तनाव हो गया। कई घंटों तक समझौते की कोशिशें चलीं। अंततः भट्ठा मालिक ने परिजनों की मांगें मान लीं, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
मदनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पूछताछ के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है।
About The Author
