औरंगाबाद : सड़क हादसे में बुझ गया दो परिवारों का चिराग, तिलक समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों की मौत

औरंगाबाद : सड़क हादसे में बुझ गया दो परिवारों का चिराग, तिलक समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों की मौत

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजोई मोड़ के पास बुधवार की तड़के दोनों बाइक सवार युवक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह गांव निवासी रंजन कुमार (24 वर्ष) और मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव निवासी रोहित कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है।

दोनों युवक सिन्हा कॉलेज के पास गंगटी मोड़ के पास किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। वे आपस में गहरे दोस्त थे और एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे। मंगलवार की रात रोहित कुमार के ममेरे भाई का तिलक समारोह मदनपुर प्रखंड के माधोखाप गांव में आयोजित था, जिसमें दोनों दोस्त बाइक से शामिल होने गए थे। समारोह के बाद देर रात दोनों युवक बाइक से लौट रहे थे, तभी रजोई मोड़ के समीप किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

बुधवार की सुबह जब सिपाही भर्ती की तैयारी करने वाले कुछ स्थानीय युवक दौड़ लगाने निकले तो सड़क किनारे दो शवों को देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के पैतृक गांव परसडीह और चिल्मी में मातम पसर गया है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Views: 42
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND