औरंगाबाद में दो भीषण सड़क हादसे: छह युवक गंभीर रूप से घायल, तीन गया मेडिकल कॉलेज रेफर
औरंगाबाद। जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। इन हादसों में कुल छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन को प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीन को बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर किया गया है। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटी हैं, लेकिन कारण लगभग एक समान – रफ्तार और असावधानी।
पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईयां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव निवासी चंदन कुमार, अभिशेष कुमार और औरंगाबाद के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के पिपराटांड सोनदाहा निवासी रुस्तम कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक अपने-अपने बाइकों से सफर कर रहे थे, तभी मिठाईयां गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर स्थिति में औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमार जय ने बताया कि तीनों घायलों की हालत चिंताजनक थी, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरी दुर्घटना रफीगंज-गोह पथ पर आंती मोड़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक अचानक संतुलन खो बैठी और पहले सड़क किनारे पोल से टकराई, फिर बाइक सीधे खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में भी तीन युवक घायल हो गए।
इनमें शेखपुरा गांव के अमरजीत कुमार, उत्तम कुमार और श्रीकांत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉ. संतोष कुमार और डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि श्रीकांत कुमार और उत्तम कुमार को चेहरे और सिर में गंभीर चोटें लगी हैं, जिस कारण दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया है। अमरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में ही रखा गया है।
घायल अमरजीत कुमार ने बताया कि वे तीनों युवक बाइक से रफीगंज से अपने गांव शेखपुरा लौट रहे थे। आंती मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवकों को गया मेडिकल कॉलेज ले गए।
About The Author
