औरंगाबाद: रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिला व युवती समेत छह घायल

औरंगाबाद: रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिला व युवती समेत छह घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के पिपरडीह मोहल्ला (नगर थाना क्षेत्र) में रास्ते पर मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक पक्ष की महिला और युवती समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घायलों में बारुण प्रखंड के नरारी कला गांव निवासी शिवनारायण सिंह, उनकी पत्नी श्रद्धा देवी, बेटियां पूनम कुमारी और बबीता कुमारी, बहन राजकुमारी देवी और उसकी बेटी काजल कुमारी शामिल हैं।


शिवनारायण सिंह ने बताया कि उनकी बहन का अपने देवर से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। वे दो दिन पहले अपनी बहन के घर पिपरडीह मोहल्ला आए थे। शुक्रवार को मामला बढ़ गया और बहन के देवर ने झारखंड से कुछ लोगों को बुला लिया।

झारखंड से बुलाए गए लोगों ने किया हमला:
शिवनारायण के अनुसार, झारखंड के छतरपुर निवासी रामनंदन सिंह, अजीत सिंह और सुजीत सिंह ने घर में घुसकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया। इसमें महिलाओं समेत परिवार के सभी लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।


नगर थाना प्रभारी फहीम आज़ाद खान ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND