औरंगाबाद में हाई टेंशन तार से महिला की मौत, ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, मुआवजे की मांग
औरंगाबाद। गोह थाना क्षेत्र के असेयास गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान आरती कुंवर (40) के रूप में हुई है, जो सुबह घर की सफाई के बाद कूड़ा फेंकने खेत की ओर गई थीं। इसी दौरान एक टूटा हुआ बिजली का तार उनकी नजर से बच गया और वे उसकी चपेट में आ गईं। मौके पर ही महिला बुरी तरह झुलस गईं।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीण दौड़े और बांस के सहारे करंट लगे तार को हटाया, फिर झुलसी महिला को गोह सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गोह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि आरती के पति कृष्ण यादव की मौत 2007 में ही हो चुकी थी। वह पांच बच्चों (दो बेटे और तीन बेटियां) की जिम्मेदारी अकेले संभाल रही थीं। अभी तक किसी की शादी नहीं हुई थी। अब बच्चों के सिर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया है।
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोह प्रखंड में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। एक साल पहले भी टूटी लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई थी, तब भी विभाग से तार और पोल की मरम्मत की मांग की गई थी। मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
About The Author
