सांप के डंसने से महिला की मौत
औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत रेपूरा गांव में सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उदय साव की 40 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है। खेत की ओर गई सुनैना देवी को सांप ने डंस लिया था। घटना के बाद वह किसी तरह घर लौटीं, जहां से परिजन उन्हें दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने मेडिकल उपचार के बजाय झाड़-फूंक का रास्ता अपनाया। वे सुनैना देवी को औरंगाबाद के एक तांत्रिक के पास ले गए, जहां करीब एक घंटे तक झाड़-फूंक चला, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। तांत्रिक ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता। इसके बाद आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सदर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोग महिला को बक्स बाबा मंदिर ले जाने की सलाह देने लगे, लेकिन परिजन यह समझ चुके थे कि सुनैना अब इस दुनिया में नहीं रही। बिना पोस्टमार्टम कराए वे शव को सीधे अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। मृतका अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गई है, जिनमें से किसी की भी अभी शादी नहीं हुई है। पति उदय साव रेपूरा बाजार में ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
About The Author
