औरंगाबाद : संदिग्ध हालात में महिला की मौत

औरंगाबाद : संदिग्ध हालात में महिला की मौत

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित सूर्यपुरा गांव में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय मंजू देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चा नहीं होने और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के बाद मृतका का पति सत्येंद्र प्रजापति और उसकी सास फरार हो गए हैं।

मंजू देवी के भाई राजू ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2017 में सूर्यपुरा गांव निवासी सत्येंद्र प्रजापति से हुई थी। शादी के पहले एक साल तक सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन इसके बाद ससुराल वाले लगातार 5 लाख रुपये नगद और एक कार की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो बहन को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार पंचायत और आपसी समझौता भी हुआ, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला।

राजू ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसकी बहन से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि घर में फिर झगड़ा हुआ है। पर बात के दौरान सब सामान्य था। दोपहर में सत्येंद्र के मामा रामाशीष प्रजापति ने फोन कर बताया कि मंजू ने फांसी लगा ली है। जब हम लोग ससुराल पहुंचे तो देखा कि मंजू का शव कमरे में पलंग पर पड़ा था, गले में फंदा नहीं था। कमरे की हालत बिखरी हुई थी, चूड़ी टूटी हुई थी और मंजू के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

परिजनों का आरोप है कि मंजू को बच्चा नहीं होने के कारण ससुराल वाले ताने देते थे। उसका पति दूसरी शादी करना चाहता था और तलाक के लिए दबाव बना रहा था। सास ने भी शुक्रवार सुबह मंजू के साथ मारपीट की थी। इन्हीं सब कारणों से उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल की जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। मृतका के भाई के आवेदन पर पति सत्येंद्र प्रजापति, उसकी मां समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND