नबीनगर नप में बड़ा बदलाव : मुख्य पार्षद पद से हटेंगी आरती देवी
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 14 में से 12 वोट, गूंजा सिंह होंगी नयी मुख्य पार्षद
नबीनगर। सोमवार की सुबह नबीनगर नगर सरकार में बड़ा बदलाव देखने को मिला। यहां नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव भारी मतों से पारित हुआ और वर्तमान मुख्य पार्षद आरती देवी की सरकार अल्पमत में आ गयी। वहीं वार्ड 13 की पार्षद गुंजा सिंह को नयी मुख्य पार्षद के रूप में चुन लिया गया। बता दें कि पूर्व चेयरमैन सह पार्षद अजय सिन्हा के नेतृत्व में 12 वार्ड पार्षदों ने 16 जुलाई को कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था तथा विशेष बैठक के लिए आग्रह किया था। जिस आलोक में विगत तीन अगस्त को कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्राचार करते हुए 9 अगस्त को सभी वार्ड पार्षदों एवं मुख्य पार्षद को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। पार्षदों ने मुख्य पार्षद आरती देवी पर नियमित रूप से बैठक नहीं करने, नगर पंचायत सशक्त स्थाई समिति की कार्रवाई को बोर्ड पार्षदों के बीच नियमित रूप से वितरित नहीं करने, नगर पंचायत की मासिक बोर्ड की बैठक में अपनी इच्छा अनुसार बैठक के बाद प्रस्तावों का समावेश करने, बैठक की कार्यवाही को बैठक के ही दरमियान कार्रवाई पंजी में अंकित नहीं करने, स्वयं महिला होकर भी महिला वार्ड पार्षदों को अपमानित करने, वार्ड पार्षदों को मान सम्मान नहीं दिए जाने के संबंध में छह सूत्री आरोप लगते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था। उप मुख्य पार्षद अजय प्रसाद भी मुख्य पार्षद आरती देवी से नाराज चल रहे थे। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बुलाये गए बैठक में प्रस्ताव में दिए गए छह सूत्री विषयों पर चर्चा हुई। इसी दौरान 14 में से 12 वार्ड पार्षदों ने असविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की, वहीं स्वयं मुख्य पार्षद सह वार्ड पांच की पार्षद आरती देवी एवं वार्ड दो के पार्षद मोहम्मद गुलाम ने प्रस्ताव का विरोध किया। इसी तरह अशिवस प्रस्ताव भारी मतों से पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करने वाले पार्षदों में अजय प्रसाद, अजय सिन्हा, सपना सारिका, योगेंद्र सिंह, रमन कुमार, चंदा देवी, शारदा देवी, गूंजा सिंह, प्रेमलता कुमारी, सबिता देवी, अमित कुमार शामिल रहे। वहीं सूत्रों का कहना है कि उक्त सभी पार्षद वार्ड 13 की पार्षद गुंजा सिंह को मुख्य पार्षद के रूप में प्रस्तावित करेंगें। इसके पहले दो पूर्व अध्यक्षों, अजय सिन्हा एवं सपना सारिका ने भी अपने बयान में स्पष्ट कहा था कि आरती देवी की सरकार का जाना तय है। गूंजा सिंह ही अगली मुख्य पार्षद होंगी। अजय सिन्हा ने कहा था कि मुख्य पार्षद द्वारा व्यक्तिगत हितों की खातिर निधि का दुरूपयोग किया है। अजय सिन्हा ने पूर्व में ही दवा किया था कि मौजूदा मुख्य पार्षद आरती देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव रिकॉर्ड मतों से पारित होगा और शीघ्र ही उनकी जगह गूंजा सिंह को मुख्य पार्षद चुन लिया जाएगा। उन्होनें आरती देवी पर कार्यकाल के दौरान विविध प्रकार की वित्तीय, प्रशासनिक तथा संवैधानिक अनियमितता, गड़बड़ी तथा जनहित के मामलो की उपेक्षा का भी आरोप लगाया था।
About The Author
