बिहार को मिलेगा 4 नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 800 से ज्यादा बेड, हेलीपैड सुविधा
पटना। बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार और शनिवार को राज्य के चार प्रमुख शहरों—भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, और दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। इन अस्पतालों में 800 से ज्यादा बेड की क्षमता होगी और मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीपैड की भी सुविधा मिलेगी।
भागलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में बने 200 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को 200 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें 8 ऑपरेशन थिएटर और हेलीपैड की सुविधा है, जिससे पूर्वी बिहार और झारखंड के मरीजों को सहूलियत मिलेगी।
गया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में 221 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 200 करोड़ की लागत से बना है। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और 15 डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी है।
दरभंगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ की लागत से बने 210 बेड के अस्पताल में 8 प्रमुख विभाग हैं। इसमें आधुनिक कैथ लैब भी शामिल है, और डॉक्टरों की नियुक्ति जारी है।
मुजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में 5 मंजिला सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया गया है, जिसमें अलग-अलग ओपीडी और वार्ड की व्यवस्था है। इन चार अस्पतालों के शुरू होने से अब मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पटना या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
About The Author
