सारण में सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सारण में सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सारण।  बिहार के सारण जिले में सड़क हादसे ने एक और परिवार की खुशियां छीन लीं। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय जितेन्द्र महतो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय राजमार्ग संख्या-90 पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब जितेन्द्र महतो किसी काम से सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेन्द्र महतो वहीं गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मशरक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि राजमार्ग पर हमेशा तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से हादसों की संख्या बढ़ रही है।

मृतक जितेन्द्र महतो के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं और वे ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और राजमार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND