नवादा में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

नवादा में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

नवादा। नवादा पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन को गिरफ्तार कर लिया। जिले में कई अपराधों में संलिप्त इस अपराधी की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। मुकेश कुमार नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी प्रभु यादव का पुत्र है।

उसके खिलाफ नवादा, अकबरपुर और नगर थाना में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, अपहरण, साजिश, धोखाधड़ी, नकली शराब निर्माण, अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम उल्लंघन और छेड़खानी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। एसपी ने बताया कि 21 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मुकेश मुख्य आरोपी था। घटना के बाद पीड़ित की पत्नी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई थी। इस केस में पहले भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुकेश लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था।

गिरफ्तारी रजौली के डीएसपी गुलशन कुमार और नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम की कार्रवाई का नतीजा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश एक स्थान पर छिपा हुआ है, जिसके बाद टीम ने त्वरित छापेमारी कर उसे धर दबोचा। एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि मुकेश की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। साथ ही कई पुराने मामलों की गुत्थियां भी सुलझ सकती हैं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND